रुद्रपुर/दिनेशपुर। गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर शनिवार काे आवास विकास स्थित चार साहिबजादे चौक पर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारियों के साथ चारों साहिबजादों को नमन कर लोगों को दूध का प्रसाद बांटा। विधायक ने कहा कि देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। कहा कि चारों साहिबजादों ने भी धर्म की रक्षा के लिए कभी अपना सिर नहीं झुकाया और अत्याचार के सामने अडिग रहकर लड़े। वहां गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सोमपाल सिंह, संजय जुनेजा, मान सिंह ग्रोवर, हरनाम सिंह, परिमल राय, बलराम सिंह आदि थे।
चार साहिबजादों को नमन कर बांटा दूध का प्रसाद
RELATED ARTICLES







