सहजनवां थाना क्षेत्र के जोगियाकोल गांव के पास 24 दिसंबर को कारपेंटर विशाल यादव की हत्या बिहार निवासी चार मजदूरों ने शराब के रुपयों के विवाद में की थी। पुलिस ने चारों आरोपियों पप्पू, राजू, मंगल और बबलू को शनिवार को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पप्पू, राजू और मंगल सगे भाई हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, हिरासत में ली गई युवती और उसके परिजनों को थाने से छोड़ दिया गया।एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र के अनुसार, कारपेंटर की हत्या में बिहार के अतरी तपोवन टटारू निवासी पप्पू मांझी, उसके भाई राजू मांझी और मंगल मांझी व एक अन्य वजीरगंज मरड्डी निवासी बबलू मांझी शामिल थे।वर्तमान में ये सभी सहजनवां थाना क्षेत्र के जोगियाकोल स्थित राममिलन यादव के ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर रहे थे।
पुलिस की विवेचना में सामने आया कि वारदात वाले दिन सभी आरोपी विशाल के साथ मौजूद थे। इसी दौरान शराब पीने के लिए रुपयों को लेकर विवाद हो गया। नाराज विशाल ने पप्पू मांझी को गाली देते हुए चेहरे पर एक पंच मार दिया। इसके बाद विशाल वहां से भाग गया।गुस्साए आरोपियों ने विशाल का एक किलोमीटर तक पीछा किया और उस पर हमला कर दिया। हमले में विशाल को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले थे। सहजनवां पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी।मामले में साक्ष्य मजबूत हैं और चारों आरोपियों को जेल भिजवा दिया गया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं: ज्ञानेंद्र कुमार, एसपी नार्थ







