काशीपुर। एक पान दुकान के संचालक ने एक व्यक्ति पर उधार देने से मना करने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर सौंपी थी। इस मामले में पुलिस ने लगभग एक साल बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जसपुर खुर्द मोहल्ला निवासी राजीव कुमार ने कटोराताल पुलिस चौकी को तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि उसकी चीमा चौराहा के पास पान की दुकान है। 10 नवंबर 2024 की शाम लगभग साढ़े आठ बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एक व्यक्ति आया और उससे उधार सामान मांगने लगा। मना करने पर मारपीट और अभद्रता की। राजीव ने बताया कि शोर-शराबा सुनकर जब आसपास के लोग आए तब वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
मारपीट के मामले में एक साल बाद प्राथमिकी दर्ज
RELATED ARTICLES







