आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और टप्पेबाज बदमाशों के बीच सोमवार की रात मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाश के साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से जेवरात और हथियार बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला
मुखबिर से सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी फूलपुर सच्चिदानंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दी। दुर्वाषा की ओर से तेज गति से आ रही बाइक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर बदमाश बाएं मुडियार रोड की ओर मुड़कर भागने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश राजेश हरिजन निवासी ग्राम रम्मोपुर, थाना दीदारगंज के बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। वहीं, एक अन्य बदमाश प्रमोद हरिजन निवासी ग्राम खानजहांपुर, थाना फूलपुरको मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फूलपुर भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया।
इम मामले में दर्ज हुई थी एफआईआर
सीओ फूलपुर किरनपाल सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर 2025 को आवेदिका सुनरा पत्नी दशरथ निवासी चकनूरी, थाना फूलपुर ने थाने में तहरीर दी गई थी। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर 2025 को वह बिजली का बिल जमा कर करीब 11 बजे दिन में घर लौट रही थीं। इसी दौरान खुरासों मोड़ के आगे दिल्ली दरबार के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें बहला-फुसलाकर उनका मंगलसूत्र (सोने के लॉकेट सहित) और कान की बालियां उतरवा लीं तथा धोखे से कपड़े में लिपटा कागजों का बंडल थमा दिया।इस तहरीर के आधार पर थाना फूलपुर में दो अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई दर्ज की गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से सोने के एक मंगलसूत्र का लॉकेट, दो कान के टॉप्स, एक तमंचा .315 बोर एक कारतूस, दो मोबाइल मल्टीमीडिया सेट, 1770 रुपये नगद और एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है और मामले की आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।







