Wednesday, December 31, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डअभियान की अवधि 10 जनवरी तक बढ़ाई उत्तराखंड में 65 प्रतिशत बीएलओ...

अभियान की अवधि 10 जनवरी तक बढ़ाई उत्तराखंड में 65 प्रतिशत बीएलओ मैपिंग पूरी

उत्तराखंड में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से पहले चल रही प्री एसआईआर गतिविधि में अब तक 65 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग वर्ष 2003 की सूची से हुई है। निर्वाचन कार्यालय ने इस बीएलओ आउटरीच अभियान की अवधि 10 जनवरी तक बढ़ा दी है।सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की पहल पर एक दिसंबर से बीएलओ आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जुड़े ईआरओ, बीएलओ एवं फील्ड ऑफिसर्स की अथक मेहनत से बेहद सीमित समय में ही लगभग 65 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग की जा चुकी है। मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए इस अभियान को 10 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

प्री-एसआईआर फेज में वर्तमान मतदाता सूची में प्रदेश के जिन मतदाताओं की उम्र 38 वर्ष या उससे अधिक है और उनके नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज हैं, उनकी सीधे बीएलओ ऐप से मैपिंग की जा रही है।इसके साथ ही प्रदेश के ऐसे मतदाता, जिनके नाम 2003 की मतदाता सूची में किसी कारणवश नहीं हैं और उनके माता-पिता का नाम 2003 की मतदाता सूची में है तो उनके माता-पिता या दादा-दादी के नाम के आधार पर उनकी प्रोजनी के रूप में मैपिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची www.ceo.uk.gov.in एवं www.voters.eci.gov.in पर सर्च की जा सकती है। उन्होंने जन सामान्य से बीएलओ को अपेक्षित जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है। कहा कि प्रत्येक मतदाता के मताधिकार की सुरक्षा के लिए उनसे बीएलओ की समन्वय, संवाद और पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments