मसूरी। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग के लिए एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवेश राणा के नेतृत्व में कांग्रेसियों और छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला जलाया। छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि 15 दिनों में हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। भगत सिंह चौक पर एमपीजी काॅलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवेश राणा, कांग्रेस नेता सुमेंद्र सुशांत बोहरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां से ग्रीन चौक तक रैली निकाली। इसके बाद नारेबाजी की और पुतला जलाया। सुमेंद्र सुशांत बोहरा ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता का नाम सोशल मीडिया पर लगातार आ रहा है। सरकार आखिर किसको बचाने का काम कर रही है। अगर भाजपा नेता निर्दोष हैं तो सीबीआई जांच से डर क्यों लग रहा है। उन्हांने कहा कि भाजपा सरकार पहाड़ की बेटी को न्याय नहीं देना चाहती है। अगर घटना की सीबीआई जांच नहीं हुई तो विधानसभा कूच किया जाएगा। इस मौके पर महेश चंद, मेघ सिंह कंडारी, जगपाल गुसाईं, राजीव रावत आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस और छात्रसंघ ने जलाया का सरकार का पुतला
RELATED ARTICLES







