देहरादून में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंची गई है। देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स 329 पहुंच गया है। लगातार दूसरे दिन देहरादून में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहरों में एक्यूआई को लेकर रिपोर्ट जारी करता है। सीपीसीबी ने 242 शहरों के एक्यूआई को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें 15 शहर ऐसे हैं, जहां पर हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज है, इसमें देहरादून है। देहरादून में बुधवार को भी एक्यूआई 318 दर्ज किया गया था। इसके अलावा 28 दिसंबर को भी एक्यूआई 301 रहा था।
ऋषिकेश का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में
ऋषिकेश की स्थिति तुलनात्मक तौर पर ठीक है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार ऋषिकेश का एक्यूआई बुधवार को 136 रहा है। काशीपुर शहर की रिपोर्ट नहीं आई थी। 30 दिसंबर को काशीपुर में एक्यूआई 182 रहा था।







