Thursday, January 1, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डतीन वाहन माल समेत जब्त गाबा चौक पर ट्रांसपोर्ट कंपनी में जीएसटी...

तीन वाहन माल समेत जब्त गाबा चौक पर ट्रांसपोर्ट कंपनी में जीएसटी का छापा

रुद्रपुर में गाबा चौक स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी पर जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। बुधवार के दिन यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही गोपनीय जांच के बाद की गई। इसमें कर अपवंचन की गंभीर आशंका सामने आई थी।जीएसटी अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़ीं तीन बड़ी गाड़ियों को जब्त किया जिनमें भारी मात्रा में माल लदा हुआ था। जांच में सामने आया कि ट्रांसपोर्ट पर आने वाला माल निर्धारित स्थान पर न रखकर दूसरे गोडाउन में छिपाया जा रहा था। विभाग को सूचना मिली थी कि इस तरीके से माल की आवाजाही दिखाकर कर से बचने का प्रयास किया जा रहा है।इसी के आधार पर जीएसटी टीम ने संबंधित गोदाम पर भी छापा मारा जहां से तीनों गाड़ियों को माल समेत कब्जे में ले लिया गया।

अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट कार्यालय से लेजर, बिल बुक, ई-वे बिल से जुड़े रिकॉर्ड और अन्य कई महत्वपूर्ण अभिलेख अपने कब्जे में ले लिए। इन दस्तावेजों को विस्तृत जांच के लिए सील कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में लेन-देन और माल की मात्रा में अंतर पाए जाने के संकेत मिले हैं। जीएसटी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब्त किए गए माल, वाहनों और दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जा रहा है। मूल्यांकन पूरा होने के बाद कर अपवंचन की वास्तविक राशि तय की जाएगी। इसी के आधार पर जुर्माना, टैक्स रिकवरी और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट कारोबार के जुड़े व्यापारियों में खलबली मची है। टीम में सहायक आयुक्त जीशान मलिक, अमर कुमार, प्रदीप चंद्रा, विश्वजीत बिष्ट आदि जीएसटी के अधिकारी शामिल रहे।करवाई को लेकर गोपनीय जांच पहले से ही की जा रही थी, कई दस्तावेज और लेजर आदि मिले से मिले है। विधिवत मूल्यांकन के बाद अपवनचन वास्तविक राशि निर्धारित की जाएगी। – जीशान मालिक, सहायक आयुक्त।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments