नए साल के अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बृहस्पतिवार की सुबह मंगला आरती के बाद आम भक्तों के लिए बाबा के द्वार खुल गए। लाखों की संख्या में कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। इस दौरान हर- हर महादेव के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा। गंगाद्वार समेत सभी प्रवेश द्वार पर भक्तों की भारी भीड़ रही। मंदिर प्रशासन की ओर से लागू प्रोटोकॉल के तहत विशेष दर्शन और स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध है। मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से भीड़ बढ़ी है। 20 लाख से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं। बृहस्पतिवार की सुबह से श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला जारी है। लाखों भक्तों ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है।
हर-हर महादेव के लगाए जयकारे काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए भक्तों की लगी कतार
RELATED ARTICLES







