खटीमा। धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक यू-ट्यूब चैनल संचालक और एक अधिवक्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। ग्राम छिनकी निवासी संजय चौसाली ने पुलिस को दी तहरीर बताया कि अब्दुल्ला खान के नाम से एक यू-ट्यूब चैनल है जो कि विदेश में वर्क वीजा व वर्क परमिट दिलाकर जॉब दिलाने की गारंटी देता है। बताया कि चैनल देखकर उसने कंपनी के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो किसी महिलाकर्मी ने बताया कि पोलैंड में वियर हाउस वर्कर की वैकेंसी है जहां उनकी कंपनी जॉब दिला देगी।इसके अलावा जरूरी दस्तावेज और पांच लाख रुपये दो किस्तों में जमा करने होंगे।
पहली किस्त एक लाख रुपये एडवांस जमा करने के बाद शेष चार लाख रुपये वीजा व वर्क परमिट मिलने के बाद देने होंगे। इस पर उसने दस्तावेज व 24 मई 2025 को एक लाख रुपये ऑनलाइन अब्दुल्ला खा के खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक इकरारनामा व एप्लीकेशन फार्म भेजा जो कि बिना पक्षकारों के हस्ताक्षर के ही किसी नोटरी अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने फर्जी तरीके से नोटरी किया था। बताया कि महिला कर्मी अब उन्हें पैसे वापस करने से इंकार कर रही है।







