लच्छीवाला वन रेंज से जुड़े रिहायशी इलाकों में हाथी के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यहां एक हाथी जंगल की सुरक्षा दीवार फांदकर आबादी क्षेत्र में लगातार आ रहा है। हाथी के आवाजाही की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।घनी आबादी के लच्छीवाला रेलवे लाइन पार वाले इलाकों में हाथी की गतिविधियां एकाएक बढ़ गई है। सप्ताह में पांच से अधिक बार आबादी क्षेत्र में हाथी की आमद होने से भय का माहौल बन गया है। बीती रात हाथी ने ईश्वरप्रसाद के खेत में खड़े गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलने पर वन विभाग का गश्ती दल मौके पर पहुंचा। काफी आतिशबाजी करने के बाद हाथी जंगल में वापस लौटा। शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों ने पूर्व बीडीसी पम्मीराज के नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला को ज्ञापन सौंपा। कहा कि क्षेत्र के लोग भयग्रस्त हो गए हैं। रात में घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। राजकृपाल सिंह, नंदा देवी, विष्णु प्रसाद आदि ने विभाग से समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है। वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया कि नुकसान के लिए मुआवजे की व्यवस्था कराने के अलावा हाथी को खदेड़ने के लिए अतिरिक्त टीमें लगा दी गई हैं।
दीवार फांद कर आबादी क्षेत्र में आ रहा हाथी
RELATED ARTICLES







