अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज विभिन्न संगठनों के लोगों ने राजधानी देहरादून में प्रदर्शन किया। विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी राजनीतिक दल मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए निकले। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि उनका यह प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होगा। सामाजिक और जन संगठनों , विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने कहा, अंकिता केस मे नए आरोपों के बाद अब इस मामले की फिर से जांच करने की आवश्यकता है। इसलिए मांगों को लेकर परेड ग्राउंड से विशाल रैली निकाली जा रही है। वहीं शहर में पुलिस बल भी तैनात है।
अंकिता हत्याकांड किया सीएम आवास कूच भारी पुलिसबल तैनात देहरादून में सड़कों पर उतरे विभिन्न संगठनों के लोग
RELATED ARTICLES







