शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि वैगनआर कार टिहरी बाईपास रोड को जोड़ने वाले बालाहिसार-झड़ीपानी लिंक मार्ग पर बार्लोगंज से मसूरी की ओर आ रही थी। बालाहिसार हिलबर्ड स्कूल के पास मोड़ काटते समय कार अनियंत्रित हो गई और नीचे गिर गई। इससे नीचे सड़क पर खड़े स्कूटी सवार प्रदीप पैन्यूली (34) निवासी चंबा और नरेंद्र (32) निवासी भंडार गांव चंबा चपेट में आ गए।
इससे प्रदीप के सिर और छाती में गंभीर चोट आई है, वहीं नरेंद्र सिंह नेगी के हाथ में हल्की चोट आई। कार चालक विजय को भी हल्की चोट आई। हादसे में स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शहर में बालाहिसार के पास एक कार मोड़ काटते समय नीचे गिर गई। बैंड के नीचे खड़े स्कूटी सवार दो लोग चपेट में आकर घायल हो गए। कार चालक को भी मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर घायल प्रदीप को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया।