ठंड की शुरुआत से ही बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन प्रभावित है। भारतीय शहरों में यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सफर वाले यात्रियों को भी समस्या हो रही है। एयरपोर्ट पर व्यवस्था न होने के कारण बीते एक महीने में बाबतपुर से जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सिर्फ 5 दिन ही समय पर पहुंच पाईं। शेष दिनों में इन उड़ानों का आगमन और प्रस्थान विलंब से हुआ।लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शारजाह और काठमांडू के लिए दो उड़ानें हैं। शारजाह के लिए नियमित और काठमांडू के लिए सप्ताह में तीन दिन, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ानें हैं। बीते एक महीने में 14 में से सिर्फ 5 दिन ही ये उड़ानें समय पर पहुंची।
यात्रियों को हुई फजीहत
इसी तरह शारजाह के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की नियमित उड़ानें हैं। दिसंबर की शुरुआत से ही कोहरे ने इन विमानों का संचालन प्रभावित किया। बाबतपुर एयरपोर्ट पर आईएलएस कैट 1 प्रणाली होने के कारण विमानों को रनवे पर उतरने के लिए 200 मीटर की दृश्यता होना अनिवार्य है।बुद्धा एयर की काठमांडू-वाराणसी-काठमांडू उड़ान 3, 12, 15, 24 और 26 दिसंबर को समय पर पहुंची और प्रस्थान की। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि उनकी ओर से पहले ही विमानन कंपनियों को दृश्यता से संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत आईएलएस कैट 3 प्रणाली लग जाने के बाद यह समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।







