लखनऊ इंटरसिटी और भटनी-अयोध्या मेमू ट्रेन का प्लेटफॉर्म शनिवार को बदल दिया गया। इससे इंटरसिटी तीन घंटे की देरी से रवाना हुई। वहीं प्लेटफॉर्म बदले जाने से यात्री परेशान हो गए। कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, रेल प्रशासन का कहना है कि लखनऊ से शुक्रवार को इंटरसिटी देर से आई, इसके चलते प्लेटफॉर्म बदलना पड़ा।गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 5:45 बजे प्लेटफॉर्म एक से रवाना होती है। शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच यात्री जब प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो वहां भारत गौरव ट्रेन खड़ी थी। सूचना प्रसारित हो रही थी कि इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म दो से जाएगी। सामान लेकर यात्री प्लेटफाॅर्म दो पर पहुंचे।
कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही। ट्रेन भी तीन घंटे की देरी से रवाना हुई, जिससे ठंड में यात्री कांप उठे। ट्रेन से जाने वाले राकेश पांडेय ने बताया कि सुबह जब प्लेटफॉर्म एक पर पहुंचे तो पता चला कि इंटरसिटी प्लेटफॉर्म दो से जाएगी। स्टेशन पर कुछ यात्री खड़े थे और उनके स्वागत की तैयारी चल रही थी।पहले तो कुछ समझ में नहीं आया, बाद में पता चला कि इस प्लेटफॉर्म से भारत गौरव ट्रेन जाएगी। इसी तरह भटनी से अयोध्या जाने वाली ट्रेन को भी प्लेटफॉर्म दो से चलाने की सूचना प्रसारित की गई। इस ट्रेन के यात्री भी सामान लेकर परेशान हुए। इस संबंध में स्टेशन डायरेक्टर ने रमनदीप गुप्ता ने बताया कि लखनऊ इंटरसिटी देर से आई थी, तीन घंटे री-शेड्यूल कर चलाई गई। इसलिए रात में ही इसे प्लेटफार्म दो से चलाने का निर्णय लिया गया। समय से सूचना भी प्रसारित हुई।







