Sunday, January 11, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डएसबीआई के सहायक प्रबंधक की मौत सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में पीछे...

एसबीआई के सहायक प्रबंधक की मौत सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में पीछे से टकराई कार

काशीपुर में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर के पीछे कार टकराने से इसमें सवार एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर की मौत हो गई जबकि उनका साथी जूनियर असिस्टेंट गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।बरेली के किशोर बाजार निवासी गौरव सागर (34) पुत्र नरेश कुमार एसबीआई कालागढ़ शाखा में असिस्टेंट मैनेजर थे। रविवार दोपहर वह और चमोली निवासी एसबीआई में जूनियर अस्सिटेंट शुभम नेगी (24) पुत्र धर्मपाल सिंह रुद्रपुर होते हुए सुल्तानपुर पट्टी में अपने एक मित्र से मिलकर शाम को कालागढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान केवीआर हाईवे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में उनकी कार पीछे से टकरा गई। टक्कर लगने से कार सवार वाहन में ही फंस गए। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे गौरव सागर और शुभम नेगी को बाहर निकालकर निजी अस्पताल में ले गए। वहां डॉक्टर ने गौरव को मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभम नेगी को आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी।सूचना पर बरेली से सोमवार को पहुंचे परिजनों ने बताया कि शनिवार को छुट्टी थी। वह रविवार को घर से कालागढ़ के लिए निकले थे। परिजनों ने बताया कि गौरव सागर परिवार का इकलौता बेटा था। उस पर ही परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी। वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, एक बेटा अथर्व (6) व बेटी वृद्धि (5) रोता बिलखता छोड़ गए हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments