Saturday, January 10, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डपांच गांव खंगाल करीब 160 बिजली चोरी पकड़े ऊर्जा निगम की विजिलेंस...

पांच गांव खंगाल करीब 160 बिजली चोरी पकड़े ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

बिजली चोरी पर बड़ा वार करते हुए ऊर्जा निगम की विजिलेंस ने पांच गांव खंगाल डाले। छापेमारी में करीब 160 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विभागीय कार्रवाई से रुड़की विद्युत वितरण मंडल में खलबली मची रही। रुड़की, मंगलौर, झबरेड़ा, कलियर समेत अन्य जगहों पर बढ़ती बिजली चोरी की शिकायतों पर बुधवार सुबह बड़ा अभियान चलाया गया। विजिलेंस की टीम दलबल के साथ घोड़ेवाला, मरगूबपुर, भौरी डेरा, बेहडेकी और बेलडा में पहुंची। विजिलेंस की टीम को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने अपनी छतों पर चढ़कर बिजली के तारों पर डाली गई अतिरिक्त केबल को हटाना शुरू कर दिया। इस बीच एक के बाद एक घर, दुकान और अन्य जगहों से विजिलेंस ने 160 मामले बिजली चोरी के पकड़े। टीम ने मीटर और तार कब्जे में लेकर उन्हें सील कर दिया। अभियान से मंडल के अन्य क्षेत्रों में भी हड़कंप की स्थिति मची रही। अधिशासी अभियंता (नगरीय) अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सहायक अभियंता विजिलेंस धनंजय के नेतृत्व में बुधवार को ऊर्जा निगम और विजिलेंस टीम ने कई गांव में छापेमारी की है। छापेमारी में बड़े स्तर पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

अधिकारियों के दिनभर घनघनाते रहे फोन
ऊर्जा निगम की ओर से जब बिजली चोरों के यहां पर छापे मारकर कार्रवाई की गई तो कई ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को भी फोन कर निगम की कार्रवाई रोकने की बात कही। इस बीच गांव से लेकर शहर के जनप्रतिनिधियों के फोन ऊर्जा निगम और विजिलेंस टीम में शामिल अधिकारियों पर आते रहे, लेकिन बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी रखा गया।

घरों में ताले लगाकर भागे कई ग्रामीण
विजिलेंस और ऊर्जा निगम की टीम ने अलसुबह ही कई गांवों में बिजली चोरी रोकने को लेकर ताबड़तोड़ घर, दुकान व अन्य जगहों को खंगालना शुरू कर दिया था। इस बीच भारी पुलिस फोर्स को देखकर ग्रामीण भी सहम उठे। एक के बाद एक घर, दुकान, आटा चक्की व अन्य जगहों पर चेकिंग की गई। इस बीच ऊर्जा निगम की ओर से सख्त कार्रवाई होती देख कई ग्रामीण अपने यहां बिजली चोरी पकड़े जाने के डर से अपने घरों पर ताले लगाकर फरार हो गए।

कार्रवाई की सगे संबंधियों को दी फोन पर सूचना
ऊर्जा निगम प्रतिदिन 100 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट रहा है। ऐसे में कई जगहों पर कनेक्शन काटने के बाद भी कुछ बकायेदारों ने अपने चोरी छिपे कनेक्शन जोड़ लिए। इसकी सूचना भी ऊर्जा निगम के पास थी। निगम की टीम ने पहले से ही पूरी प्लानिंग कर एक के बाद एक जब कई गांव में बिजली चोरी के मामले पकड़े तो जिन गांवों में विजिलेंस ने कार्रवाई की वहां रहने वाले ग्रामीणों ने अपने अन्य सगे संबंधियों को भी इसकी सूचना दी। दिनभर रुड़की, मंगलौर, कलियर, धनौरी और झबरेड़ा आदि में भी विजिलेंस की कार्रवाई और रूट के बारे में ग्रामीण अपने स्तर से जानकारी जुटाते रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments