जागेश्वर (अल्मोड़ा)। देवभूमि उत्तराखंड के विश्वविख्यात जागेश्वर धाम से बुधवार को भारत शुद्धिकरण यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया। यात्रा का शुभारंभ उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी दिनेश आर्य ने श्री चित्रगुप्त अखाड़े का ध्वज दिखाकर किया।भारत शुद्धिकरण यात्रा जगद्गुरु श्री चित्रगुप्ताचार्य डॉ. स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज पीठाधीश्वर श्री चित्रगुप्त पीठ अखाड़ा वृंदावन एवं महामंडलेश्वर लाल बाबा के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में श्री महंत वरुणानंद महाराज, नवीन चंद्र भट्ट शिल्पा सहित अनेक संत-महात्मा और श्रद्धालु मौजूद रहे। यात्रा से पूर्व जागेश्वर धाम स्थित ब्रह्मकुंड से पवित्र जल लेकर महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। इसके बाद भारत शुद्धिकरण यात्रा को विधिवत विदाई दी गई।
जगद्गुरु श्री चित्रगुप्ताचार्य डॉ. स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज ने कहा कि यह यात्रा केवल पदयात्रा नहीं बल्कि सामाजिक चेतना और वैचारिक जागरण का अभियान है। उन्होंने कहा कि समाज को विभाजित करने वाली विकृत मानसिकताओं के विरुद्ध संत समाज अब सक्रिय भूमिका निभाएगा। उन्होंने जिहाद शब्द के वास्तविक अर्थ को आत्म संघर्ष बताते हुए कहा कि इसके अर्थ को विकृत कर समाज में भय और भ्रम फैलाया गया है। यात्रा के माध्यम से इसे दूर किया जाएगा। कार्यक्रम में महंत हनुमान जी महाराज, रामदेव देवेंद्र नेगी, योगेश योगी, रवि नेगी, मनोज बिष्ट, हेमू पंडित, अमित पुजारी सहित जागेश्वर धाम के समस्त पुजारीगण एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।







