नगर पालिका द्वारा अस्वीकृत प्रस्तावों को स्वीकृत करने और विकास कार्यों को गति नहीं मिलने से क्षुब्ध सभासदों ने कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इससे नगर पालिका की राजनीति गरमा गई है। सभासदों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई जा रही मांगों की अनदेखी हो रही है।बृहस्पतिवार को नगर पालिका सभासद संदीप सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, कल्पना नेगी राणा और प्रियंका मनवाल आदि विरोध स्वरूप अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सभासदों के समर्थक भी वहां पहुंच गए। धरनास्थल पर सभासदों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
सभासद संदीप नेगी ने कहा कि विकास अवरूद्ध होने पर उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ा है। खेद का विषय है कि उनकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड बैठक में अस्वीकृत प्रस्तावों को स्वीकृत करना बोर्ड बैठक की अवमानना है।सभासद प्रदीप नेगी ने कहा कि वाजिब मांगों के लिए उन्हें आंदोलन के लिए आगे आना पड़ा है। नगर पालिका गठित होने के बावजूद विकास अपेक्षित गति नहीं पकड़ पा रहा है। सभासद अरुण सोलंकी ने भी आंदोलित सभासदों को समर्थन किया है।







