अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली। यात्रा रेलवे रोड होते हुए घाट चौक, घाट रोड से त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तंभ पर पहुंची। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार जांच से भाग रही है और न्याय तब तक अधूरा है। अज्ञात वीआईपी पर मुकदमा दर्ज हो। साथ ही वीआईपी को आरोपी बनाकर इस पूरे मामले की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए, ताकि सही तरीके से जांच हो सके। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जब तक असली गुनहगार सलाखों के पीछे नहीं जाते, तब तक कांग्रेस और प्रदेश की जनता न्याय की इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ती रहेगी। इस अवसर पर पदयात्रा के संयोजक जयेंद्र रमोल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, विजयपाल पंवार, गोकुल रमोला, विजयपाल रावत आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा
RELATED ARTICLES







