बुलंदशहर के स्याना नगर के गढ़ मार्ग स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर गुरुवार सुबह सात बजे दिल्ली व उत्तर प्रदेश नंबर की गाड़ियों से आए आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने छापा मारा। डेयरी प्लांट का गेट बंद कर जांच की जा रही है। टीम ने डेयरी से तमाम फाइलों, कंप्यूटर और मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।आनंदा डेयरी ग्रुप का गढ़ मार्ग स्थित नवीन मंडी के समीप डेयरी प्लांट है। सुबह सात बजे कर्मचारी काम कर रहे थे। इस बीच अचानक दिल्ली और उत्तर प्रदेश नंबर की नौ से 10 टैक्सी गाड़ियां डेयरी गेट पर पहुंचीं। टीम के साथ पुलिस टीम भी थी, लेकिन स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल नहीं थे।
टीम के साथ आए पुलिसकर्मियों ने डेयरी के सुरक्षा गार्डों को गेट से हटा दिया। किसी को भी डेयरी के अंदर और बाहर जाने पर सख्त पाबंदी लगा दी गई। डेयरी के कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों के साथ ही श्रमिकों को भी एक जगह एकत्र कर सभी के मोबाइल टीम ने जब्त कर लिए।सूत्र बताते हैं कि आयकर टीम ने तमाम कागजात कब्जे में ले लिए हैं। कंप्यूटरों की जांच भी की जा रही है। डेयरी के बाहर तमाम मीडियाकर्मियों के मौजूद होने पर गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों से कहने के बाद भी कोई अधिकारी बात करने नहीं आया।







