नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक अंतर्गत लक्ष्मणझूला में बदरी केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) की एक टीम ने कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट की ओर से संचालित चौदह मंजिला भवन के प्रथम तल पर संचालित ट्रस्ट के कार्यालय में ताला जड़ दिया है। इससे ट्रस्ट के पदाधिकारी और कर्मचारियों में आक्रोश है। वहीं चौदह मंजिला भवन में संचालित करीब 25 से 30 दुकानों के व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो गया है।बुधवार सुबह कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट में काम करने वाले कर्मचारी लक्ष्मणझूला में सड़क पर टहलते हुए नजर आए। ट्रस्ट परिसर में संचालित दुकानों के व्यापारियों में भी मायूसी नजर आई। जानकारी पर पता चला कि बीकेटीसी की एक टीम 13 जनवरी शाम लक्ष्मणझूला स्थित चौदह मंजिला भवन के प्रथम तल पर संचालित कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट के कार्यालय में पहुंचे।
टीम ने यहां विधिक कार्रवाई की बात कहकर कार्यालय में लगे कांच के दरवाजे पर अपना ताला लगा दिया। उसके बाद ट्रस्ट के कर्मचारियों ने भी कार्यालय का शटर बंद कर उस पर अपना ताला जड़ दिया। बुधवार सुबह ट्रस्ट के कर्मचारियों ने रिसीवर के निर्देश पर चौदह मंजिला भवन में जाने वाले मुख्य गेट पर भी अपना ताला लगा दिया।इससे चौदह मंजिला भवन में वर्षों से अपना कारोबार कर रहे व्यापारियों की दुकानें भी बंद हो गई। मुख्य गेट का दरवाजा बंद होने से व्यापारी भी सड़क पर खड़े रहे।यह संपत्ति पूर्व से ही बीकेटीसी की है। इसे टेक ओवर करना था, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। कुछ लोग इस मामले में भ्रम फैला रहे हैं। नियमानुसार कार्रवाई की गई है। – हेमंत द्विवेदी, अध्यक्ष, बीकेटीसी







