मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गंगा के तटों पर श्रद्धा और विश्वास का अनुपम संगम देखने को मिला। कड़ाके की ठंड के बावजूद, सूर्य की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुओं का हुजूम गंगा घाटों पर उमड़ पड़ा। शंखनाद और जय मां गंगे के जयकारों के बीच भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई और दान-पुण्य कर सुख-समृद्धि की कामना की।श्रद्धालुओं ने गंगा में दीपदान और पूजा-अर्चना कर गंगा स्नान किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर बैठे साधु और जरूरतमंद लोगों को चावल, दाल, धन, वस्त्र आदि का दान किया। त्रिवेणीघाट, मुनि की रेती, तपोवन, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला आदि गंगा घाटों और तटों पर सुबह से ही स्नान के लिए लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा में दुग्धाभिषेक और पूजा पाठ भी किया। पर्वतीय क्षेत्रों से देव डोलियां भी अपने नेजा निशान के साथ गंगा घाट और तटों पर स्नान के लिए पहुंची।ढोल दमाऊ के साथ गंगा घाटों पर पहुंची देवडोलियों को श्रद्धालुओं ने दर्शन कर परिवार की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। घाट पर देव डोलियों का आपस में मिलन हुआ और देव डोलियां एक दूसरे के साथ जमकर खेली। घाट पर देवडोलियों के दर्शन करने आए कई श्रद्धालुओं पर पाश्वा भी अवतरित हुए, जिन्हें देव डोलियों ने शांत कराया।
संगठनों की ओर से खिचड़ी का प्रसाद वितरित
मकर संक्रांति पर मुनि की रेती, तपोवन, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, श्यामपुर, रायवाला आदि क्षेत्रों में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने उड़द दाल की खिचड़ी, दही, आचार, पापड़ आदि वितरित किया। मुनि की रेती शीशमझाड़ी स्थित कात्यायनी मंदिर में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक अंतर्गत गंगा चौक, थाना लक्ष्मणझूला के समीप आदि जगहों पर विभिन्न संगठन के लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भी त्रिवेणी घाट पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खिचड़ी के प्रसाद का वितरित किया। इस मौके पर मेयर शंभू पासवान, मनोज जैन, रूचि जैन, मनोज ध्यानी, चंद्र मोहन पोखरियाल, सुमित पंवार आदि मौजूद रहे।







