स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था प्रणाली के चलते उप जिला चिकित्सालय में वर्षभर से हेल्थ एटीएम शो पीस बने हुए हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बंद पड़ी मशीनों का संचालन शुरू करने में भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।कोरोनाकाल के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में लाखों की लागत से दो हेल्थ एटीएम लगाए गए थे। मशीन में हीमोग्लोबिन, सीबीसी, ब्लड शूगर, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, एचसीवी, ब्लड ग्रुप, एचबीए 1 सी, सीरम यूरिक एसिड, ईएसआर समेत करीब 50 से अधिक जांचें होती हैं।करीब दो से तीन साल तक मशीन का संचालन सही तरीके से हो रहा था। वर्षभर से मशीनें अस्पताल के एक कमरे में शो पीस बनी हुई हैं। जब मशीनों का संचालन हो रहा था, तब जांच के लिए पैथोलॉजी लैब और निजी लैब में मरीजों की भीड़ कम रहती थी, लेकिन जबसे इसका संचालन बंद हुआ है, यहां भी लोगों की भीड़ शुरू हो गई है।
कोट
मामला संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी से इसकी जानकारी जुटाई जाएगी। – डॉ. मनोज शर्जा, सीएमओ देहरादून







