गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जाने वाली काशी एक्सप्रेस में बम रखने की धमकी देने वाले व्यक्ति को कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने मुंबई से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम जौनपुर के मछली शहर निवासी राजेश शुक्ला बताया। कैंट रेलवे स्टेशन पर पुलिस उपाधिक्षक जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि इसी व्यक्ति ने अब तक तीन बार अलग-अलग जगह से फोन करके ट्रेन मे बम रखने की धमकी दी थी।
पिछले साल नवंबर महीने में भदोही से, इसके बाद इसी माह 6 जनवरी को मऊ से और बनारस से फोन करके काशी एक्सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना दी थी। कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पहली बार मोबाइल से, इसके बाद मुंबई से ही पीसीओ से फोन करके सूचना मिली थी। जब जांच की गई तो पता चला कि संबंधित व्यक्ति ने मुंबई के पीसीओ से फोन कर काशी एक्सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना दी थी। इसके बाद सक्रियता के साथ आरोपी के तलाश में जुट गए। पुलिस के मुताबिक युवक मुंबई में एक अपार्टमेंट में वॉचमैन का काम करता है और इसके पहले भी इसी ट्रेन में बम रखने की धमकी देने के मामले में इसको पकड़ा जा चुका है।







