भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में बृहस्पतिवार को शेवरॉन धारण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता अकादमी के निदेशक/महानिरीक्षक गिरीश चंद्र उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में महानिदेशालय के निर्देशानुसार उन कांस्टेबलों को शेवरॉन प्रदान किए गए जिन्हें प्रथम एसीपी/एमएसीपी प्रदान किया जा चुका है और जो अब सीनियर कांस्टेबल के रूप में पहचाने जाएंगे। कार्यक्रम में 186 हिमवीरों, अलंकरण अकादमी के 160 कर्मियों (एडम और कंबैट विंग) के साथ-साथ अन्य वाहिनियों से आए 26 कर्मियों को सम्मान दिया गया। अकादमी निदेशक गिरीश चंद्र उपाध्याय ने कहा, यह शेवरॉन केवल एक रैंक संरचना नहीं बल्कि यह आपकी 10 वर्षों की निष्ठावान सेवा और कार्यकुशलता का सम्मान है। उन्होंने कहा यह सम्मान जवानों के मनोबल में वृद्धि करेगा और उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उप महानिरीक्षक (प्रशासन) राजेश शर्मा और उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) निशिथ चंद्र सहित अकादमी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जवानों की वर्दी पर शेवरॉन लगाकर उन्हें बधाई दी।
आईटीबीपी अकादमी में प्रदान किए गए शेवरॉन
RELATED ARTICLES







