Friday, January 16, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डग्रामीणों में उत्साह अमृत सरोवर में उतरी नावें

ग्रामीणों में उत्साह अमृत सरोवर में उतरी नावें

ऋषिकेश के ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ में राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप स्थित अमृत सरोवर अब स्थानीय पर्यटन की नई पहचान बन गया है। लोकल फॉर वोकल अभियान को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से यहां नौकायन (बोटिंग) सेवा का भव्य शुभारंभ किया गया, जिसका स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने जमकर आनंद लिया।अमृत सरोवर परियोजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। वर्ष 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इसका आयोजन किया गया था। इस योजना का उद्देश्य जल संरक्षण, जल संचयन और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देना है।ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गांव में पहली बार अमृत सरोवर में नौकायन की शुरुआत हुई है, जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि गांव के समग्र विकास को भी गति मिलेगी। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिलेगा।

कहा कि अमृत सरोवर में नौकायन की शुरुआत से क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इससे ग्रामीणों को अपने गांव में ही रहकर आजीविका अर्जित करने का साधन मिलेगा। न्याय पंचायत श्यामपुर की पहली ग्राम सभा खदरी है, जहां पर नौकायन शुरू हुई है।पंचायत गरीब वर्ग के कल्याण और विकास के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पारंपरिक रूप से झंगोरे की खिचड़ी का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया। इस मौके पर समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल, ग्राम प्रधान श्यामपुर विजय लक्ष्मी पंवार, भुवनेश्वरी भट्ट, गुड्डी नेगी, कविता, रीना रयाल, श्रीकांत रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments