मौनी अमावस्या रविवार को बड़े ही आस्था के साथ मनाई गई। श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में स्नान-दान किया। राप्ती तट के गुरु गोरक्षनाथ घाट व राम घाट पर सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं के स्नान दान का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालु परिवार सहित घाट पर पहुंचकर मौन रहकर स्नान किया। स्नान दान करने में बच्चों के साथ बुजूर्गों में भी उत्साह देखने को मिला। घाट पर मेले जैसा माहौल देखने को मिला। शहर के राप्ती तट के राम घाट व गुरु गोक्षनाथ घाट पर ब्रम्ह मुहूर्त से ही सुबह चार बजे से श्रद्धालु घाट पर पहुंचने लगे। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब घाट पर देखने लायक था। बहुत से श्रद्धालु परिवार सहित घाट पर पहुंचे थे। बारी-बारी से श्रद्धालु घाट पर आते जा रहे थे और स्नान-दान कर वापस जा रहे थे। घाट पर श्रद्धालुओं ने गौ दान भी किया। घाट पर पूर्वजों को तर्पण भी किया।
मौनी अमावस्या पूर्वजों को तर्पण भी किया श्रद्धालुओं ने लगाई राप्ती नदी में लगाई आस्था की डुबकी
RELATED ARTICLES







