उत्तराखंड का हिमालयी महाकुंभ नंदा देवी राजजात अब इस वर्ष नहीं होगी। श्रीनंदा देवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश कुंवर ने प्रेसवार्ता में कहा कि हिमालयी क्षेत्र में काम पूरे नहीं हो पाए हैं। इसलिए इस राजजात अब 2027 में होगी।
समिति ने कहा- हिमालयी क्षेत्र में नहीं हुए काम इस साल नहीं होगी नंदा देवी राजजात
RELATED ARTICLES







