Sunday, January 18, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डनीलामी के बजाय पुरानी एंबुलेंस कटवाकर अस्पताल में रखे पार्ट्स

नीलामी के बजाय पुरानी एंबुलेंस कटवाकर अस्पताल में रखे पार्ट्स

काशीपुर। वर्षों से खुले में गल रही एक पुरानी एंबुलेंस की नीलामी के बजाय पार्ट्स चोरी होने के डर से अचानक कटवाकर अस्पताल में रखवा दिए गए हैं लेकिन यह बात किसी के भी गले नहीं उतर रही है जबकि इन वाहनों की नीलामी के लिए विज्ञप्ति भी निकाली जा चुकी है।एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में निर्धारित समय सीमा के बाद पांच एंबुलेंस मार्ग से हटा दी थी जिन्हें ट्रामा सेंटर के पास पेड़ के नीचे खड़ा किया गया है। इनके कई पार्ट्स गल चुके हैं। वहां से अराजक तत्व पार्ट्स भी चोरी कर ले जाते हैं। निकालने पर भी इनकी नीलामी नहीं हो पाई है।

अस्पताल प्रशासन की ओर से अचानक एक एंबुलेंस के पार्ट्स कटवाने की बात सामने आ रही है। इसमें इंजन और दो पहियों का एक सेट कुछ दूरी पर पड़ा है। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।सीएमएस डॉ. संदीप दीक्षित का कहना है कि अस्पताल में वर्षों से एंबुलेंस खड़ी हैं। वह जंग खा रही हैं। इनका सामान चोरी होने लगा है। एक एंबुलेंस के पार्ट्स अस्पताल में रखवा दिए हैं। एक महिला विभाग की ओपीडी से एक ब्लोअर चोरी कर लिया गया है। पुलिस को भी सूचना दी जा रही है। नीलामी प्रक्रिया सीएमओ स्तर से होगी।

कोट:
पुरानी एंबुलेंसों की नीलामी प्रक्रिया नियमानुसार कराई जाएगी। इसके लिए सीएमएस को निर्देश दिए हैं। – डॉ. केके अग्रवाल, सीएमओ, ऊधमसिंह नगर

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments