Wednesday, January 21, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डनिलंबन वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी

निलंबन वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी

220 केवी उप संस्थान वीरभद्र पिटकुल ऋषिकेश में उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर संगठन की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्युत वितरण मंडल हरिद्वार में निलंबित किए गए अवर अभियंता पीतम सिंह के निलंबन पर आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही निलंबन आदेश वापस न लेने की मांग की गई। निलंबन वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। बैठक में सभी अवर अभियंताओं को विद्युत टैरिफ की सुविधा, प्रोन्नति कोटा 58.33 करने, रुकी हुई सभी प्रोन्नति समय से करने, कर्मचारियों के विरुद्ध लंबे समय से चल रही विभागीय जांचों का समय से निस्तारण करने, एसीपी पर पूर्व की भांति दो इंक्रीमेंट देने की सुविधाओं की मांग की गई। इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष आरपी नौटियाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेश अवस्थी, जिला सचिव देहरादून श्याम सुंदर, नरेंद्र चौहान, अरविंद नेगी, सरस्वती व्यास, वर्षा भट्ट आदि सदस्य उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments