नैनीताल। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने मंगलवार को परेड का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान एसएसपी ने परेड को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए। मंगलवार को भी सुबह से ही पुलिस प्रशासन परेड अभ्यास की तैयारियों में जुटा रहा। इस दौरान सशस्त्र पुलिसकर्मियों ने बैंड की धुन के साथ अभ्यास किया। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने परेड का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर नैनीताल पुलिस की ओर से परेड का आयोजन किया जाएगा। निरीक्षण कर परेड को भव्य बनाने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल आदि मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस की परेड के लिए पुलिसकर्मियों ने किया पूर्वाभ्यास
RELATED ARTICLES







