Thursday, January 22, 2026
advertisement
Homeखास खबरजानें सर्राफा बाजार का हाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर से...

जानें सर्राफा बाजार का हाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर से फिसले

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर से गिरावट दर्ज की गई। ग्रीनलैंड को लेकर भू-राजनीतिक तनाव कम होने के संकेत और डॉलर में मजबूती से सेफ-हेवन मांग घटी, जिसका असर कीमती धातुओं पर पड़ा। तीन दिन की तेजी के बाद सोना करीब एक प्रतिशत तक फिसला, जबकि चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरे सोने-चांदी के दाम
स्पॉट गोल्ड 0.8% गिरकर 4,799.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 4,887.82 डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा था। फरवरी डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.6% गिरकर 4,806.60 डॉलर प्रति औंस रहे। वहीं स्पॉट सिल्वर 0.9% की गिरावट के साथ 92.38 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि मंगलवार को यह 95.87 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर थी।बाजार में कमजोरी की बड़ी वजह सुरक्षित निवेश की मांग का कम होना रहा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर भविष्य के समझौते का ढांचा तय होने की बात कही और यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ लगाने की धमकी वापस ले ली। इसके अलावा डॉलर के मजबूत होने से भी सोने-चांदी पर दबाव देखने को मिला।

घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमत
देश के घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर बुधवार को सोने और चांदी में मिला-जुला रुख रहा। एमसीएक्स गोल्ड 2,551 रुपये या 1.69% की तेजी के साथ 1,53,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सोने ने 1,58,475 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर भी छुआ। एमसीएक्स सिल्वर 7,171 रुपये या 2.22% टूटकर 3,16,501 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चांदी ने सत्र के दौरान 3,35,521 रुपये प्रति किलो का नया लाइफटाइम हाई छुआ था।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments