छात्रसंघ पदाधिकारियों व अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो. एनके जोशी से वार्ता के बाद अनशन समाप्त कर दिया है। कुलपति ने मांगों पर कार्रवाई का सकारात्मक आश्वासन दिया है। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर में विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग के लिए छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक भटट, विवि प्रतिनिधि रोहित राम, सक्षम चौहान और अक्षत बिजल्वाण ने बीते 19 जनवरी से अनशन शुरू किया था। छात्रसंघ पदाधिकारी और छात्र नेताओं का कहना था कि विवि के सबसे बड़े परिसर में सुविधाओं व शिक्षकों का अभाव बना हुआ है। जिसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को कुलपति प्रो. एनके जोशी ने आंदोलित छात्रसंघ पदाधिकारियों व अभाविप कार्यकर्ताओं से वार्ता की। कुलपति प्रो. जोशी ने बताया कि परिसर में शौचालय निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। बालिका छात्रावास निर्माण के लिए डीपीआर बनाए जाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। अन्य मांगों पर भी कार्रवाई की जा रही है। विवि प्रतिनिधि रोहित राम ने बताया कि कुलपति प्रो. एनके जोशी के सकारात्मक लिखित आश्वासन पर अनशन समाप्त कर दिया गया है।
वीसी के आश्वासन पर छात्रसंघ नेताओं ने किया अनशन समाप्त
RELATED ARTICLES







