गणतंत्र दिवस से पहले देहरादून एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद किया गया है। एयरपोर्ट पर आवाजाही करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।देश की खुफिया एजेंसियों को मिले आतंकी हमले के इनपुट के बाद दून एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस, सीआईएसएफ और खुफिया एजेंसियों के लोग हाई अलर्ट पर रहकर कार्य कर रहे हैं। देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाले सभी वाहनों की पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों द्वारा सघन तलाशी ली जा रही है।एयरपोर्ट पर फ्लाइटों के ऑपरेशन के बाद भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने एयरपोर्ट और आसपास के स्थानों पर अपनी रात्रि गश्त को बढ़ा दिया है।
एयरपोर्ट के टोल बैरियर से पहले पुलिस और सीआईएसएफ के जवान एयरपोर्ट परिसर में दाखिल होने वाले प्रत्येक वाहन की तलाशी ले रहे हैं।एयरपोर्ट पर आने जाने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है। गणतंत्र दिवस से पहले आसपास के क्षेत्र और जंगलों में कांबिंग भी चलाई जाएगी। वहीं क्षेत्र में जितने भी होटल, होम स्टे और अन्य प्रतिष्ठान हैं, उन पर पुलिस और खुफिया विभाग के लोग नजर रखे हुए हैं।चौकी इंचार्ज नवीन डंगवाल ने कहा कि एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट को देखते हुए पुलिस और सीआईएसएफ मिलकर काम कर रहे हैं। रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।







