तिमली रेंज के तिपरपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हाथी मृत मिला। मृत हाथी की उम्र पांच से छह साल बताई जा रही है। सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीओ शिप्रा शर्मा और रेंजर पंकज ध्यानी घटनास्थल पहुंचे और हाथी के खेतों तक पहुंचाने के रास्ते का निरीक्षण कर रहे हैं। हाथी के बीमार होने या विषाक्त के सेवन संबंधी एंगल पर जांच की जा रही है। विशेषज्ञ टीम को मौके पर बुलाया गया।
पांच से छह साल बताई जा उम्र विभाग में मचा हड़कंप तिमली रेंज में मृत मिला हाथी
RELATED ARTICLES







