थल (पिथौरागढ़) । पांखू में गेल्थी प्रीमियर लीग क्रिकेट शुरू हो गया है। उद्घाटन अवसर पर आयोजित मैच में मसूरिया, जगथली और पामती की टीम ने जीत दर्ज की।गेल्थी गाड़ा खेल मैदान में टॉस जीतकर मसूरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 134 रन बनाए। रोमांचक मुकाबले में लोहाथल की टीम 130 रन पर आउट हो गई। मसूरिया की टीम को चार रन से जिताने वाले हेड ट्रिक गेंदबाज चंचल रावत को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। दूसरे मैच में महरा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए। जवाब में जगथली की टीम ने 9 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जगथली के बल्लेबाज डब्बू की 56 रन की शानदार अर्ध शतकीय जिताऊ पारी से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे मैच में सनगाड़ ने पहले खेलते हुए 92 रन बनाए। पामती की टीम ने आठ ओवर में लक्ष्य हासिल कर छह विकेट से जीत दर्ज की। पामती के बल्लेबाज भूपेश के आकर्षक 60 रन की पारी खेलने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। निर्णायक डिगर सिंह, कमलेश बठकोरा रहे। मैच का आंखों देखा हाल कमलेश कुमार और चंचल सिंह रावत ने सुनाया। यहां मुख्य अतिथि ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण प्रसाद, खेल प्रशिक्षक प्रवीण सिंह कार्की, टूर्नामेंट के व्यवस्थापक प्रदीप सिंह रावत, संयोजक पवन रावत समेत खेल प्रेमी मौजूद रहे।







