Friday, January 23, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डबाइक लूटने के लिए पहले शराब पिलाई फिर मफलर से गला घोंटकर...

बाइक लूटने के लिए पहले शराब पिलाई फिर मफलर से गला घोंटकर कर की थी हत्या दिनेश हत्याकांड का खुलासा

पुलिस ने किच्छा में 11 दिन पहले हुए दिनेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्यारोपी उत्तरप्रदेश के भोजीपुरा से युवक के साथ आए थे। रास्ते में उसे खूब शराब पिलाई। इसके बाद बाइक लूटने के लिए मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 11 जनवरी को किच्छा थाना क्षेत्र अज्ञात युवक का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त बरेली के मेथी नवदिया निवासी दिनेश कुमार पुत्र रूपलाल के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि नौ जनवरी को दिनेश अपनी बहन को भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए गया था। जहां से वह वापस बाइक से रुद्रपुर के लिए निकला। भोजीपुरा में शराब की दुकान पर उसकी मुलाकात ग्राम रसूलपुर, शीशगढ़ बरेली निवासी विजय पाल व ग्राम सिरसा, मिलक, रामपुर निवासी दीपक मौर्या से हुई। दिनेश से दोनों ने दोस्ती का ढोंग किया और भोजीपुरा से किच्छा तक साथ चलने के लिए मनाया।

रास्ते में विजय व दीपक के मन में दिनेश की नई बाइक का लालच आ गया और उसे लूटने की योजना बना ली। इसी के चलते दोनों ने दिनेश को किच्छा क्षेत्र में खूब शराब पिलाई। विवाद किया और फिर मफलर के गला घोंटकर उसे मार दिया। हत्यारोपी उसका शव सुनसान जगह पर फेंककर भाग गए थे। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की। जिसके बाद मृतक के भाई वीरेंद्र गंगवार ने अज्ञात पर हत्या की धारा में प्राथमिकी कराई। बृहस्पतिवार को किच्छा पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से लूटी गई बाइक, हेलमेट व मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है। घटना में इस्तेमाल मफलर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

लूटी गई बाइक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हल्द्वानी में बेची
हत्या के बाद हत्यारोपी दिनेश की बाइक, मोबाइल व हेलमेट ले गए। बाइक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति को 20 हजार रुपये में बेच दी। हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उनके स्कैच बनाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments