Friday, January 23, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डसुखवंत आत्महत्या मामला जसपुर और काशीपुर में जमीन खरीद-फरोख्त के दस्तावेजों को...

सुखवंत आत्महत्या मामला जसपुर और काशीपुर में जमीन खरीद-फरोख्त के दस्तावेजों को खंगाल रही एसआईटी

काशीपुर। सुखवंत आत्महत्या मामले में एसआईटी टीम ने अपनी जांच-पड़ताल तेज कर दी है। टीम बीते दो दिन से काशीपुर में डेरा डाले हुए है और जमीन खरीद-फरोख्त संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रही है। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच एसआईटी ने तेज कर दी है। सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के नेतृत्व में टीम ने बृहस्पतिवार को मृतक किसान सुखवंत सिंह के घर पहुंचकर पिता तेजा सिंह और सुखवंत सिंह के इकलौते बेटे गुरसहज के फिर बयान लिए हैं। इसके अलावा एसआईटी टीम जसपुर और काशीपुर के रजिस्ट्री कार्यालय से जमीन संबंधित साक्ष्यों और दस्तावेजों को एकत्र कर रही है। टीम उन स्थानों पर भी गई, जहां की जमीन को लेकर सौदा किया गया था। वहां पहुंचकर भी जमीन संबंधी जानकारी जुटाई। इसके अलावा टीम ने किसान और आरोपियों के जिन-जिन बैंकों में खाते हैं, उनको भी नोटिस जारी करके उनसे भी लेन-देन संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है।

जिले से बाहर की पुलिस दे रही सुखवंत सिंह के घर पहरा
घटना के बाद मेयर दीपक बाली के प्रयास से सुखवंत के घर पर पहले एक होमगार्ड और एक शस्त्रधारी पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। बाद में पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन होने के बाद 18 जनवरी से जिले की बाहर की शस्त्र पुलिस फोर्स तैनात की गई है। यह टीम मृतक सुखवंत सिंह के घर परिजनों से मिलने वालों का रजिस्टर में नाम-पता दर्ज करके उन्हें परिवार से मिलने दे रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments