सहारनपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात चोरों ने टाटा कंपनी के बड़े शोरूम में चोरी की वारदात कर डाली और आराम से फरार हो गए। न शोरूम के अंदर सायरन बजा, न ही किसी ने चोरों को देखा। पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ये चोरी करोड़ों की बताई जा रही है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली रोड स्थित कैरटलेन टाटा कंपनी के डायमंड शोरूम में देर रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर छत के रास्ते शोरूम के अंदर दाखिल हुए और दीवार तोड़कर हीरे व आभूषण समेट ले गए। घटना की जानकारी शनिवार सुबह तब हुई, जब शोरूम का स्टाफ रोजाना पहुंचा।
शोरूम के भीतर सामान बिखरा देख कर्मचारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में शोरूम मैनेजर ने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को चोरी की सूचना दी। एसपी सिटी व्योम बिंदल, एएसपी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने छत के रास्ते प्रवेश कर दीवार को काटा और शोरूम में लगे सुरक्षा इंतजामों को भी नुकसान पहुंचाया। चोरी गए सामान की कीमत का आकलन किया जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही बताया जाएगा कि चोरी कितना माल ले गए हैं। हालांकि यह आंकड़ा करोड़ों रुपये में बताया जा रहा है।







