देहरादून। लखनऊ से शुरू हुई स्वदेशी संकल्प यात्रा शनिवार को दून पहुंची। प्रिंस चौक पर राजपुर विधायक खजानदास ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इसके बाद यात्रा को हरिद्वार के लिए भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि स्वदेशी संकल्प यात्रा एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जो स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक गौरव कुमार ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य भारत में स्वदेशी उद्योगों और आर्थिक संप्रभुता की रक्षा करना है। स्वदेशी जागरण मंच के सुशील कुमार ने कहा कि संगठन चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करने और स्थानीय कारीगरों को स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इस दौरान अनुपम श्रीवास्तव, अजय आनंद, डॉक्टर आनंद, जितेंद्र, प्रवीण अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
दून पहुंची स्वदेशी संकल्प यात्रा
RELATED ARTICLES







