देहरादून। पूर्वा सांस्कृतिक मंच की ओर से महासचिव सुभाष झा और यजमान बनीं श्रेयसी ने पूजन किया। इसके बाद जयकारों और ढोल-नगाड़ों के साथ मां की मूर्ति को विसर्जित किया गया। इस अवसर पर गुड्ड प्रसाद, इंदल यादव, प्रमोद कुमार, अखिलेश यादव, रामशंकर यादव, पप्पू तांती, हरिश्चंद्र झा आदि मौजूद रहे। बिहारी महासभा की ओर से वसंत पंचमी पर आयोजित महोत्सव के दूसरे दिन मां सरस्वती की मूर्ति को पूजा-अर्चना के साथ विदा किया गया। यहां पहले महाआरती की गई। इसके बाद मां की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ मालदेवता ले जाया गया, जहां भावपूर्ण तरीके से विसर्जित किया गया। विसर्जन में शामिल युवकों व महिलाओं ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को सरस्वती पूजन की बधाई दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ललन सिंह, सचिव चंदन कुमार झा, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार, एसके सिन्हा, विनय यादव, रवि यादव, गणेश साहनी, मनोज आदि मौजूद रहे।राजधानी में दूसरे दिन शनिवार को भक्तिभाव के साथ मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन किया गया। इससे पहले मां को चिउरा, दही और गुड का भोग लगाया गया। साथ ही हवन-पूजन किया गया।
जयकारों संग मां सरस्वती को किया विदा
RELATED ARTICLES







