काशीपुर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 11.74 ग्राम स्मैक के साथ खड़कपुर देवीपुरा निवासी सुदेश कश्यप उर्फ विशाल और हेमराज कुमार उर्फ निशांत को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है।सीओ दीपक सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिए कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। एसआई चंदन सिंह बिष्ट और कंचन पडलिया के साथ बीते शुक्रवार की शाम कुंडेश्वरी क्षेत्र सिडकुल गेट नंबर-1 एआरटीओ कार्यालय के रास्ते पर दो संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली। पुलिस ने सुदेश कश्यप उर्फ विशाल के पास से 6.11 ग्राम और हेमराज कुमार उर्फ निशांत के कब्जे से 5.63 ग्राम स्मैक बरामद की।
लूट का आरोपी वारंटी काशीपुर से दबोचा
काशीपुर। पुलिस ने लूट के एक वारंटी सलीम निवासी कैलसा बॉर्डर अमरोहा देहात जिला जेपी नगर यूपी व हाल निवासी ग्राम कुंडा को काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी एसके सिंह व सीओ दीपक सिंह के निर्देश पर लूट के मामले में फरार चल रहे वारंटी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया कि सलीम तय तारीख में न्यायालय में पेश नहीं हुआ जिस पर उसके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए समय-समय पर पता बदल रहा था। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज
किच्छा। विकास कालोनी निवासी महिला ने कोतवाली में पड़ोसियों पर परेशान करने की प्राथककी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंचन श्रीवास्तव पत्नी स्व. विरेन्द्र कुमार निवासी विकास कॉलोनी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला हेमा व उसका पुत्र दुर्गेश उसे आए दिन परेशान व गाली गलौच करते हैं। घर में आग लगाने और मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं। मैं अपने घर में अकेली रहती हूं। मेरे पति का देहांत हो चुका है। मेरी पुत्री है। जिसकी शादी हो चुकी है। एक पुत्र बाहर नौकरी करता है। घर में अकेली होने की वजह से मुझे जान माल का खतरा बना रहता है।
कच्ची शराब के साथ एक दबोचा
काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस की टीम बीते शुक्रवार की ग्राम कचनाल के पास शाम को गश्त कर रही थी। इस दौरान शक होने पर महेंद्र सिंह निवासी ग्राम मुकुंदपुर की तलाशी ली तो उसके पास से 19 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
युवक ने गटका जहर
बाजपुर। शनिवार को गांव भटपुरी निवासी 25 वर्षीय युवक ने घर में अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर दिया, जिससे परिवार में खलबली मच गई। परिवार के लोग आनन-फानन में युवक को उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।







