हल्द्वानी के देवलचौड़ से निकलने वाली नहर से खेतों में झागवाला पानी पहुंचने की शिकायत पर सिंचाई विभाग हरकत में आया है। विभागीय टीम ने रामपुर रोड स्थित प्रतिष्ठानों की जांच की और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही 50 प्रतिष्ठान स्वामियों को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। चांदनी चौक घुड़दौड़ा, बेड़ापोखरा, जीतपुर नेगी, हरिपुर जमन सिंह आदि गांवों के किसानों के खेतों में नहर से सिंचाई वाला पानी पिछले लंबे समय से खराब आ रहा है। मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी।
इस पर सिंचाई विभाग के ईई दिनेश रावत के नेतृत्व में टीम ने नहर से सटे शोरूम, होटल, सर्विस सेंटर आदि प्रतिष्ठानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्रतिष्ठानों पर पानी की निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली। टीम में सहायक अभियंता विनोद भंडारी, जिलेदार गिरजेश कांडपाल, अपर सहायक अभियंता संजय कुमार आदि शामिल रहे। किसानों के खेतों में पहुंच रहा कचरासुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे से निकलने वाली नहर में लोग खुलेआम कूड़ा फेंक रहे हैं। यह भी एक कारण है कि किसानों के खेतों में कचरा पहुंच रहा है। इसकी वजह से देवलचौड़ चौराहे पर गूल की निकासी ठप हो गई है। सिंचाई विभाग के ईई दिनेश रावत ने लोगों से नहर और गूलों में कचरा न फेंकने की अपील की है।







