सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। सोमेश्वर में अमर उजाला और आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से दो दिवसीय अंतर विद्यालयी शतरंज और खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। दो वर्गों में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपना दमखम दिखाया। खो-खो में 34 जबकि शतरंज प्रतियोगिता में 19 टीमों ने हिस्सा लिया। रविवार को अमर उजाला की ओर से आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र जोशी, स्कूल प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह चौहान, श्याम सुंदर बोरा, हरीश जोशी, पूर्व सभासद विजय जोशी, गिरीश बोरा, बागेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू नेगी, पूर्व जिपं सदस्य वीरेंद्र नगरकोटी, नवीन जोशी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर और स्कूल कैप्टन ने मैदान में मशाल घुमाकर किया।
इसके बाद विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया और स्वागत गीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। पहले दिन 14 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों की 53 टीमों ने खो-खो शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया। सोमवार यानि आज प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राकेश नयाल, शिक्षिका श्वेता बोरा ने किया। इस मौके पर दीपक भाकुनी, व्यायाम शिक्षक प्रविंद्र गोस्वामी, चंदन बोरा, धीरज पांडे, निर्मल बिष्ट, रवि टम्टा, सुनील गिरी, पंकज चिलवाल, शंभू जोशी, सुनीता जोशी, माया जोशी, कमला बिष्ट, रंजीता साह सहित कई लोग मौजूद रहे।
खो-खो विजेताओं को तीन-तीन, उप विजेताओं को दी जाएगी दो-दो हजार की पुरस्कार राशि
सोमेश्वर। अमर उजाला और आनंद वैली सी.से. स्कूल की तरफ से आयोजित खो-खो प्रतियोगिता के विजेताओं को तीन-तीन, उपविजेताओं को दो-दो हजार रुपये की नगद पुरस्कार राशि, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं शतरंज के विजेता और उपविजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।







