कानपुर के युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले अवैध हुक्काबारों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया है। एडीसीपी सुमित रामटेके के नेतृत्व में सेंट्रल जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गई। इस बड़ी कार्रवाई से उन होटल और रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मच गया है, जो नियमों को ताक पर रखकर नशे का कारोबार संचालित कर रहे थे। पुलिस की संयुक्त टीमों ने सेंट्रल जोन के कई संदिग्ध ठिकानों, होटलों और रेस्टोरेंटों पर एक साथ धावा बोला। जांच के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में प्रतिबंधित हुक्का, तंबाकूयुक्त फ्लेवर और नशे की अन्य सामग्री बरामद हुई है। मौके पर कई युवा नशे की हालत में मिले, जिन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। पुलिस ने मौके से बरामद सभी सामग्रियों को जब्त कर संचालकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवाओं के भविष्य को बचाने की मुहिम
एडीसीपी सुमित रामटेके ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से हुक्काबार संचालित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में यह अभियान पूरे शहर में विस्तार लेगा।







