अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नर्सिंग अधिकारियों ने फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। रविवार को नर्स दिवस पर एलिंग नर्सिंग फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में नर्सिंग अधिकारियों ने आईसीयू, पीआईसीयू, एनआईसीयू, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी। कहा हर मरीज को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनका दायित्व है। यहां अमनदीप बनकोटी, एनएस माहेश्वरी आर्या, मीना आनंद, रजनी यादव, एकता, वंदना, रेखा फुलोरिया, महाश्वरी गैड़ा आदि मौजूद रहे।
जिला अस्पताल में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। नर्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन करने के साथही केक काटा गया। कार्यक्रम में संताेष भंडारी, विमला, कैथरीन, काजल, गीता, कुसुम, हेम खेतवाल, उर्मिला, उमा, निधि, दीपा, विमला, ममता आदि मौजूद रहे।
नर्स दिवस पर नर्सेज ने काटा केक
गरुड़ (बागेश्वर)। मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ में नर्स दिवस पर नर्सेज ने केक काटकर नर्स दिवस धूमधाम से मनाया। तहसील क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में तैनात नर्स बैजनाथ अस्पताल पहुंची। उन्होंने केक काट कर नर्स दिवस मनाया। उन्होंने नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया। समारोह में नर्सिंग आफिसर सुमन आर्या, सुजाना सिंह, अंजना नाथ, पम्की कठायत, नोमिता सिंह, प्रेमा मनकोटी, वर्षा सिंह आदि मौजूद थीं।