वीकेंड की छुट्टियों ने ऋषिकेश की रौनक बढ़ा दी है, लेकिन भारी भीड़ ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। कैंपों से लेकर रिजॉर्ट्स तक हाउसफुल के बोर्ड लटक गए हैं, तो वहीं सड़कों पर रेंगते वाहनों को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।सप्ताहांत पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से रत्तापानी, पस्तोड़ा, घट्टूगाड, बिजनी, मोहनचट्टी, नैल, खैरखाल आदि क्षेत्रों में जंगल कैंप और रिजार्ट फुल हो गए। घट्टूगाड़, मोहनचट्टी क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार हो गया। गरुड़चट्टी पुल, मोहनचट्टी और रत्तापानी में वाहनों की लंबी कतार लग गई। कैंप संचालक अभय नौटियाल, यश भंडारी, गौरव कौशिक ने बताया कि 31 दिसंबर के बाद पहली बार कैंप रिजाॅर्ट फुल हुए हैं।
पर्यटक एक दिन कैंप रिजाॅर्ट में रहकर अगले दिन मसूरी और कांडाताल, जार्ज एवरेस्ट जा रहे हैं। कुछ पर्यटक बसों से शिवपुरी और टिहरी झील देखने के लिए रवाना हुए। वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात पुलिस को इंद्रमणि बडोनी चौक पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इंद्रमणि बडोनी चौक से ढालवाला, भद्रकाली चौक, ब्रह्मानंद मोड़, तपोवन तिराहा पर वाहनों की लंबी कतारे लगती रही। वहीं हाईवे पर भी वाहनों का दबाव रहा। आईडीपीएल सिटी, कोयलघाटी, पुरानी चुंगी, त्रिवेणीघाट तिराहा पर वाहनों का दबाव रहा। नीरगड्डू वाटर फॉल जाने वाले रास्ते से पहले बदरीनाथ हाईवे पर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। नीरगड्डू इको विकास समिति के अध्यक्ष त्रिलोक रावत ने बताया कि साप्ताहांत पर नीरगड्डू वाटर फाॅल पर भी पर्यटकों की भीड़ लगी रही।







