मऊ जिले की घोसी कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर टगुनियां गांव में सोमवार की देर शाम खाना बनाते समय एक रिहायशी मड़ई में सिलिंडर में लीकेज से आग लग गई। इस घटना में आग पर काबू पाने के प्रयास में दो युवक झुलस गए। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस घटना में दोनों घरों का गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
क्या है पूरा मामला
रसड़ी ग्राम सभा के गोविंदपुर टगुनियां गांव निवासी कमलेश शर्मा (42) की पुत्री रोशनी (21) सोमवार की देर शाम अपने घर में खाना बना रही थी। इस दौरान लीकेज के चलते सिलिंडर फट गया। इससे मड़ई में आग लग गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना दौरान गांव के युवक उमा (35) के साथ पीड़ित कमलेश शर्मा भी झुलस गए। पीड़ित ने बताया कि इस घटना से दूसरी मड़ई में बंधी तीन गायों के साथ उसका गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार डॉ. धर्मेंद्र पांडेय राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की।







