कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर चौराहे से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर कंपोजिट स्कूल संचालित है। यहां करीब 500 बच्चे पढतें हैं। यहां आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है। यह राज्यमार्ग पुरवामीर चौराहे से नरवल तहसील को जोड़ता है। इसके साथ ही कोसा घाट, मुसाफा होते हुए जहानाबाद को जोड़ता है। करबिगवा ओवरब्रिज बनने के बाद से इस मार्ग में आवाजाही पहले से ज्यादा बढ़ गई है। इसकी वजह से इस रूट पर पड़ने वाले स्कूलों के बच्चे अक्सर हादसों का शिकार बन जाते हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्कूलों के सामने ना तो कोई सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं और ना ही स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि कम से कम विद्यालयों के सामने सांकेतिक बोर्ड लग जाए और स्पीड ब्रेकर बना दिया जाए। जिससे बच्चों को विद्यालय जाने में समस्याओं का सामना न करना पड़े और हो रहे हादसों से बच्चे सुरक्षित रहे।
ग्रामीण बोले- हादसों में घायल हो रहे हैं स्कूली बच्चे कंपोजिट स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर की मांग
RELATED ARTICLES







